Ticker

6/recent/ticker-posts

तीनों विधानसभा में कांग्रेश नें प्रत्यासीयो की घोषणा,पत्रकारों से चर्चा के दौरान बोले उम्मीदवार बिजली पानी सडक के मुद्दों कों लेकर लड़ेंगे चुनाव

 


शहडोल।सादिक खान

शहडोल। कांग्रेश ने अपने प्रत्यासियो के नाम की घोषणा कर दी है। कांग्रेश पार्टी ने  ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र से  रामलखन सिंह के नाम की घोषणा की है। पार्टी ने रामलखन पर पहली बार विश्वास जातया है।   तो वही जिले की सबसे अहम विधानसभा जयसिहंनगर विधानसभा से पार्टी ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र मरावी को उम्मीदवार बनाया है। जैतपुर विधानसभा से कांग्रेश पार्टी ने वर्तमान में जनपद अध्यक्ष उमा धुर्वे को एक बार फिर पार्टी ने मौका दिया है। उमा धुर्वे को इसके पहले भी यहां से उम्मीदवार घोषित किया था ,जिसमे इन्हें हार का सामना करना पड़ा था ,लेकिन पार्टी ने एक बार फिर मौका दिया है।  पत्रकारों से चर्चा के दौरान तीनो विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवारो ने  बिजली पानी सड़क के मुद्दों को लेकर जनता के सामन वोट मांगने जाएंगे, वही कांग्रेश के तीनों प्रत्यासियो ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए इस बार अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ प्रदेश के उखाड़ फेकने का दावा किया, साथ ही प्रचंड बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाने की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments