Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतिम सूची मे आया नाम लेकिन नामांकन मे शरद रहे अव्वल,ब्योहारी से भाजपा उम्मीदवार ने शुभ मुहूर्त देख आज भरा औपचारिक नामांकन



 शहडोल।सादिक खान

शहडोल। भाजपा की पाँचवी सूची मे जिले की ब्योहारी विधान सभा क्षेत्र से अपने नाम की घोषणा के 48 घंटे बाद ही शरद कोल सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेड पहुंच गए। हालांकि आज का यह नामांकन केवल शुभ मुहूर्त को देखते हुए औचारिकता के लिए भरा गया। इसके साथ ही जिले की तीनो विधान सभाओ मे से ब्यौहारी विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार ने 23 अक्टूबर को जिले का पहला नामांकन भरा। विधायक और सीट से प्रत्याशी शरद कोल ने बताया कि यह नामांकन शुभ मुहूर्त के कारण आज भरा गया है। पार्टी की गाइड लाइन के अनुसार समर्थकों और ढोल नगाड़े के साथ आने वाले दिनों मे नामांकन भरा जाएगा। गत  21 अक्टूबर से नामांकन दाखिल करने का सिलसिला चल रहा है लेकिन अभी तक ब्यौहारी सीट से सिर्फ एक नामांकन ही भाजपा उम्मीदवार का दाखिल हुआ है जबकि जैतपुर और जयसिंहनगर से अभी तक किसी भू उम्मीदवार ने एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया है। लेकिन सबसे बाद मे नाम घोषित होने के बावजूद शुभ मुहूर्त को देखते हुए श्री कोल नामांकन दाखिल करने मे अव्वल रहे।।

Post a Comment

0 Comments