Ticker

6/recent/ticker-posts

सडक पर बह रहा नाली का बदबूदार पानी नपाध्यक्ष को अपने ही वार्ड की नहीं है सुध, नवरात्री मे भक्तजन हो रहे परेशान

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सोहागपुर वार्ड नंबर 5 जयस्तंभ चौक से गढ़ी जाने वाले मार्ग से इन दिनों लोगों का निकलना दुशवार हो रहा है। वर्तमान समय वहाँ पर नगर पालिका द्वारा नाली निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन नए निर्माण की वजह से पुरानी नाली के गंदे बदबूदार पानी को सडक मे डायवर्ट कर दििया गया है ,जिसकी वजह से दुर्गंध इतनी अधिक है कि लोग वहां से गुजरने में कतरा रहे हैं। आज से नवरात्रि भी शुरू हो गई है। जिसकी वजह से सोहागपुर के लोगों को पौनाँग मंदिर या दुर्गा मंदिर माता रानी का दर्शन करने जाने में तकलीफ हो रही है। गढ़ी सोहागपुर में वर्षों से चली आ रही रामलीला को देखने लोग जाने में मशक्कत कर रहे हैं तो वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड नंबर 5 जयस्तंब से गढ़ी पहुंच मार्ग में नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है पुरानी नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिसकी वजह से दुर्गंध के साथ-साथ सड़क पर जल भराव हो गया है और गंदगी से रहवासी परेशान है।


इसी वार्ड मे रहते है नपाध्यक्ष


नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल खुद वार्ड नंबर 5 में निवास करते हैं उनकी पत्नी वार्ड नंबर 5 से पार्षद भी हैं।लेकिन नगरपालिका अध्यक्ष के मोहल्ले के ही सड़क अब नर्क बन गई है नवरात्रि शुरू हो गई है लोगों का कहना है कि सुबह मंदिर दर्शन करने के लिए मंदिर जाना एक चुनौती बन गई है नाली का गंदा पानी से लोगों को गुजरना पड़ रहा है क्योंकि पुरानी नाली बंद कर गंदा पानी सड़क पर ही बहाया जा रहा है नई नाली निर्माण का बहाना बताकर, जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हो रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments