Ticker

6/recent/ticker-posts

ह्त्या कर बारह किलो मीटर पैदल सफर तय कर पहुँचा थाने,जादू टोना के शक मे ह्त्या की आशंका, दर्शीला चौकी के पतेरा टोला की घटना




शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के दर्शीला चौकी अंतर्गत ग्राम पतेरा टोला मे एक वृद्ध की दिन दहाड़े धारदार हथियार से हमला कर ह्त्या कर दी गयी। घटना के बाद आरोपी स्वयं 12 किलो मीटर पैदल चल कर पुलिस चौकी पंहुचा और अपने अपराध कारित करने की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन आश्चर्य की बात यह है की घटना के बाद दो घंटे तक बीच सडक लाश पड़ी रही लेकिन इस की सूचना किसी अन्य व्यक्ति द्वारा पुलिस को नहीं दी गयी। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामसिंह गोंड़ 65 के ऊपर उसके रिश्ते का भाई शंकर सिँह गोंड़ 45 वर्ष जादू टोना करने का शक करता था। इसी शंका को लेकर उसने आज दोपहर गाँव के तिराहे मे उसकी धारदार हथियार से ह्त्या कर दी। जिसके बाद उसने खुद पुलिस चौकी जाकर अपने अपराध की जानकारी दी।

Post a Comment

0 Comments