Ticker

6/recent/ticker-posts

खड़ी बसों से सैड़को लीटर डीजल पार,बाणगंगा के पास की घटना, सोहगपुर व कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस पर उठे सवाल




 शहडोल। सादिक खान 


शहडोल। जिले के कोतवाली व सोहगपुर थाना क्षेत्र की सीमाओ पर खड़ी तीन यात्री बसों से बीते रात्रि अज्ञात चोरो ने सैकड़ो लीटर डीजल पार कर दिया। घटना के बाद सुबह इसकी शिकायत सम्बंधित थानो मे दर्ज कराई गयी। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार शुक्ला बस सर्विस की बस क्रमांक ओआर 05 एएम 3388, आकाश ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 18 सी 2971 एवं विजय ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 18 सी 0308 बाणगंगा मैदान के पास सडक के दोनों तरफ खाली जगहों मे अलग अलग खड़ी हुई थी। उक्त तीनो बसों के टैंक का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो ने लगभग साढ़े चार सौ लीटर डीजल पार कर दिया। जिसकी शिकायत बस संचालको द्वारा संबंधित थाने मे दर्ज कराई गयी है।


पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल


इस घटना ने एक बार फिर मुख्यालय के सोहगपुर एवं कोतवाली थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है। प्रदेश मे चुनाव आचार संहिता प्रभावशील है। प्रशासन व पुलिस का दावा है कि चारो ओर चौक्सी बरती जा रही है। हर संदेही पर नजरें रखी जा रही है। लेकिन बीते रात्रि सडक किनारे से तीन बसों से चोर बड़े ही आसानी के साथ घंटे भर डीजल भरते रहे लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। ऐसा भी नहीं है कि चोर पाकेट या थैले मे भरकर इतना डीजल लें गए होंगे। यकीनन वे जर्केन मे डीजल भरकर किसी न किसी वाहन से लेकर ही गए होंगे लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। दोनों थानो की पुलिस के रात्रि गस्त पर भी सवाल खड़े हो रहे है। बहरहाल इस समय जिले मे आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे है। लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है।

Post a Comment

0 Comments