Ticker

6/recent/ticker-posts

समझाइश देने पर भड़की संविदा नर्स,वरिष्ठ अधिकारियो से की अभद्रता, आहत होकर आरएमओ ने दी पद छोड़ने की धमकी



शहडोल। सादिक खान 


शहडोल। शासकीय कुशआभाऊ ठाकरे के प्रसूति वार्ड स्थित रौशनी क्लिनिक मे पदस्थ संविदा स्टाफ नर्स सुधा शुक्ला की शिकायत सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन तक पहुंचने के बाद आज उसे समझाइश देने बुलाया गया। लेकिन वह बात समझने को तैयार नहीं हुई बल्कि विभाग के वारिष्ठ अधिकारियों के समक्ष ही अभद्र भाषा का उपयोग करने लगी। उक्त नर्स को आरएमओ डॉक्टर शिल्पी सरफ समझाइश दे रही थी कि वह मातहत कर्मचारियो के प्रति अपने व्यवहार को सुधारे लेकिन यह बात सुधा शुक्ला को इतनी नागवार गुजरी कि वह न केवल तेज आवाज मे चीखने लगी बल्कि आरएमओ के साथ अभद्र भाषा मे बात करने लगी। इस प्रकार के व्यवहार व भाषा से आरएमओ इतनी अधिक आहत व दुखी हुई कि उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारी से कहा कि उक्त नर्स को वार्ड से हटाया जाए अन्यथा वह आरएमओ पद छोड़ देंगी। स्टाफ नर्स द्वारा जिस समय ऐसे अभद्रता की जा रही थी उस समय सिविल सर्जन भी वहीं मौजूद थे। स्टाफ नर्स कि इस हरकत का वीडियो किसी ने बना लिया, जो अब शोसल मीडिया मे खूब वायरल हो रहा है। विदित हो कि एक दिन पूर्व उक्त नर्स की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष पहुंची थी।

Post a Comment

0 Comments