Ticker

6/recent/ticker-posts

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का सदस्यता अभियान का हुआ शुभारंभ

 


शहडोल। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ शहडोल संभाग इकाई के शहडोल जिला इकाई द्वारा वार्षिक सदस्यता अभियान वर्ष 2024 के लिए आवश्यक बैठक आज 15 अक्टूबर रविवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह शहडोल में आयोजित की गई। बैठक शहडोल जिला इकाई के अध्यक्ष साथी अनिल द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष साथी मोहम्मद अली, संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष साथी दिनेश अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष साथी राहुल सिंह राणा एवं संभागीय महासचिव साथी कृष्णा तिवारी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी, जिला महासचिव चंदन कुमार वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे और सदस्यों का मार्गदर्शन किया।

बैठक में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा संघ की सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संघ के सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा वर्ष 2024 के लिए सदस्यता आवेदन फार्म भरे गए। इस दौरान नगर इकाई के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, गजेंद्र सिंह परिहार, संजीव निगम, अजय पाल, सोनू खान, शेख समीर, राहुल मिश्रा, फरीद खान, अशोक तिवारी, सकील खान, सुनीता सिंह, गणेश केवट, संतोष गुप्ता, सतेंद्र सिंह, शिवम कुशवाहा, मनोज गुप्ता, बंटी सोनी मौजूद रहे। 25 सदस्यता फार्म शहडोल नगर इकाई, 15 सदस्यता फार्म जयसिंहनगर ब्लाक एवं नगर इकाई, 10 सदस्यता फार्म ब्योहारी ब्लॉक एवं नगर इकाई, 10 सदस्यता फार्म बुढार ब्लॉक एवं नगर इकाई द्वारा सदस्यता अभियान के प्रथम दिन भराए गए। शहडोल जिला इकाई द्वारा 60 सदस्यता फॉर्म सदस्य अभियान 24 के शुभारंभ के प्रथम दिवस भरे गए।

इस अवसर पर संघ के ब्यौहारी ब्लाक इकाई के साथी लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी के युवा पुत्र का हृदयाघात से निधन हो जाने के कारण शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।

Post a Comment

0 Comments