Ticker

6/recent/ticker-posts

डेढ़ माह बाद पकड़ाया गांजा तस्करी का तीसरा आरोपी,ब्योहारी मे अगस्त माह के आखिरी दिन पुलिस ने की थी कार्यवाही, फिर खाकी पर उठी उंगलियां

 


शहडोल।सादिक खान

शहडोल। जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र मे बीते 31 अगस्त को गांजा तस्करो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही के बाद फरार तीसरे आरोपी को आखिरकार पुलिस ने डेढ़ माह बाद रीवा से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चार लाख रुपए नकद  रुपए भी बरामद किया गया हैं। इस सम्बन्ध मे मिली जानकारी के अनुसार बीते 31 अगस्त को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे ब्योहारी थाना क्षेत्र मे पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए रोहित शर्मा निवासी बुढ़ार व उसके साथ दीपक को गिरफ्तार कर उनके पास से एक क्विंटल गांजा व एक लाख  रुपए जप्त किया गया था। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ मे बताया गया था कि उक्त गांजा उन्होंने रीवा निवासी दिलीप सिंह जाधोंन से सात लाख रुपए मे खरीदकर लाया  था। जिसके बाद से उसकी तलाश मे पुलिस लगी हुई थी। आखिरकार म कल उसे रीवा से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से 4 लाख रुपए नकद रुपए बरामद किया गया हैं। पुलिस के अनुसार पूर्व मे पकडे गए आरोपी रोहित व उसके साथ ने गांजे के एवज मे साथ लाख रुपए उसे दिए थे। जिसमे से तीन लाख रुपए आरोपी खर्च कर चुका था। शेष बचे चार लाख रुपए पुलिस ने उसके पास से बरामद कर लिया हैं।


आरोपी के बहन की शिकायत के बाद उठे सवाल


इस घटना के डेढ़ माह बाद  यह मामला शांत हो चूका था। रोहित समेत दो आरोपी जेल जा चुके थे। लेकिन बीते दिनों आरोपी रोहित शर्मा की बहन द्वारा एडीजी एवं एसपी को दी गयी शिकायत मे इस बात का आरोप लगाया गया था कि पांच लाख रुपए नकद था। जबकि जप्ती केवल एक लाख रुपए होना बताया गया था। अब अचानक डेढ़ माह बाद तीसरे आरोपी के पकडे जाने व उसके पास से चार लाख रुपए बरामद होने से उक्त शिकायत मे लगाए गए आरोप को बल मिलता नजर आ रहा हैं। बहरहाल सच्चाई चाहे जो भी लेकिन इस घटना से गांजा तस्करो और खाकी के बीच गठजोड़ की चर्चा  सरगर्म है।

Post a Comment

0 Comments