शहडोल। सादिक खान
शहडोल। आगामी विधान सभा चुनाव मे शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासनिक व पुलिस महकमा जुटा हुआ है। इसी कड़ी मे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक जयसिंहनगर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम कोनी पहुचे। जहाँ उन्होंने आमजन से आगामी 17 नवम्बर को अपने अपने पोलिंग बूथ पहुंचकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। साथ ही उन्होंने सी विजील ऐप के बारे मे उपस्थित जनमानस को अवगत कराया। अधिकारी द्वय ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से आप लोग आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिसके बाद सौ मिनट के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही शिकायत कर्ता का नाम भी गोपनीय रखा जाऐगा।
0 Comments