Ticker

6/recent/ticker-posts

जान जोखिम में डालकर डॉक्टर कर रहे ऑपरेशन, मरीजो को बड़ा संक्रमण का खतरा, प्रबंध नहीं दे रहा ध्यान

 


शहडोल।सादिक खान

शहडोल। संभागीय मुख्यालय में स्थित शासकीय कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर की हालत जर्जर है।अस्पताल के पुराने भवन को भले ही प्रबंधन करोड़ों रुपए खर्च कर नया स्वरूप देने की कोशिश कर रहा है,लेकिन ओटी की हालत आज भी जर्जर है। ओटी की हालत से अस्पताल प्रबंधन के साथ-साथ जिला प्रशासन भी ओटी की हालत से वाकिफ है लेकिन कलेक्टर ने जिला अस्पताल का कई बार निरीक्षण कर चुकी हैं, लेकिन प्रबंधन को ओटी की स्थिति पर कोई दिशा निर्देश अब तक नहीं दिए। जिसका नतीजा अब ओटी की सीलिंग टूट कर नीचे गिर रही है जिससे अब मरीजों के साथ-साथ ड्यूटी कर रहे स्टाफ को भी खतरा बना हुआ है। तीन महीने से अधिक समय से ओटी की सीलिंग टूटकर नीचे गिर रही है,जिसके सुधार कार्य को लेकर प्रबंधन ठोस कदम नहीं उठा रहा है। प्रबंधन की लापरवाही से यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके साथ ही टूटती सीलिंग से उड़ने वाला डस्ट व मलवा मरीजों के लिए संक्रमण पैदा कर सकता है। प्रबंधन अस्पताल के बाहरी हिस्सों के रंगरोगन व अन्य सुविधाओं को बढ़ाने में लगा हुआ है, लेकिन संवेदनशील जगहों पर आज भी सुधार कार्य नहीं किए जा रहे है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को भी एक मरीज के ऑपरेशन के दौरान सीलिंग टूट कर फर्श पर गिर गया। जिसे ऑपरेशन के बाद कर्मचारियों ने हटाया।


ओटी की छत में  मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है उसके साथ साथी अस्पताल के कई हिस्सों पर मरम्मत कार्य शुरू है जल्द ही ओटी की स्थिति सुधर जाएगी।


डॉक्टर जी एस परिहार सिविल सर्जन जिला अस्पताल

Post a Comment

0 Comments