शहडोल।सादिक खान
शहडोल। विधानसभा चुनाव के नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तिथि है, 30 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल करने का समय है। किसी पार्टी से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को भी आज दोपहर 3 बजे तक संबंधित पार्टी का बी फॉर्म जमा करना अनिवार्य होगा। कलेक्ट्रेट में भारी पुलिस बल की तैनाती है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्वयं कलेक्ट्रेट के में गेट पर अपने अधिकारियों के साथ तैनात है किसी भी वाहन को अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। केवल कलेक्ट्रेट में तैनात कर्मचारी एवं निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों के ही कलेक्ट्रेट गेट के भीतर प्रवेश दिया जा रहा है।
निर्वाचन शाखा के अनुसार अब तक तीनों विधानसभा से कुल 11 फॉर्म जमा हुए हैं। इनमें से कुछ फॉर्म भाजपा और कांग्रेस की तरफ से डमी के तौर पर जमा हुए हैं। इनमें से कुछ उम्मीदवारों ने फॉर्म तो जमा कर दिया है लेकिन कुछ कमी के कारण उसे स्वीकार नहीं किया गया है।
भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवार आज भरेंगे पर्चा, लव लश्कर से पहुंचेंगे दोनों पार्टियों के प्रत्याशी
दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों ने शुभ मुहूर्त वाला अपना नामांकन दाखिल किया है लेकिन आज पार्टी की गाइडलाइन के अनुसार फॉर्म जमा करेंगे भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी लाव लश्कर के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन कर फॉर्म जमा करेंगे।
एक ओर जहां भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार दोबारा फॉर्म भरेंगे वहीं उनके बागी जोर आजमाइश करेंगे वहीं अन्य दलों के उम्मीदवार भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इनमें बसपा, आम आदमी पार्टी, भारतीय जनशक्ति चेतना पार्टी, विंध्य जनता पार्टी समेत अन्य पार्टी शामिल हैं।
जिले की तीनों विधानसभा में जयसिंह नगर एक विधानसभा ऐसी है जहां 6 कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं,ब्यौहारी में दो और जैतपुर में तीन प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने को फॉर्म डाल चुके हैं।
ब्यौहारी विधानसभा
रामलखन सिंह, कांग्रेस
शरद जुगलाल कोल, भाजपा
जयसिंहनगर विधानसभा
नरेंद्र सिंह मरावी, कांग्रेस
मनीषा सिंह भाजपा
शिवकुमार बैगा, आजाद समाज पार्टी
बेसाहु लाल बैगा, पीपुल्स पार्टी
रंजीत सिंह पिंटू, बहुजन पार्टी
रमेश कोल निर्दलीय
जैतपुर विधानसभा
उमा धुर्वे, कांग्रेस
जयसिंह मरावी, भाजपा
शिव प्रसाद सिंह, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
0 Comments