शहडोल।सादिक खान
शहडोल। अगले माह होने वाले विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिले के बॉर्डरो पर एफएसटी और एसएसटी टीम द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। जिले के सोहागपुर के अंतर्गत पतखई घाट में एसएसटी टीम द्वारा सघन जांच करते हुए दो अलग अलग मामले मे कुल दो लाख, तीस हजार रुपए की राशि नगद जब्त की गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में आदर्श आचार संहिता का अक्षरस: पालन कराया जाएगा जिससे शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान हो सके और निष्पक्ष मतदान को कोई भी कारक प्रभावित न कर सके। विदित हो कि निर्वाचन के मद्देनजर एफएसटी और एसएसटी टीम द्वारा 24 घंटे (लगातार) सघन जांच कर कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments