Ticker

6/recent/ticker-posts

युवती का वीडियो बनाकर वायरल करने पर आरोपियों पर दर्ज हुआ मामला

 


शहडोल।सादिक खान

शहडोल। अश्लील वीडियो बनाकर आरोपी युवकों ने युवती एवम उसके दोस्त  पर दबाव बनाया और उससे मोटी रकम की मांग की, युवती एवं उसके दोस्त ने आरोपी युवको  के फोन पे पर 20 हजार की रकम भी डाल दी, लेकिन युवको ने  80 हजार रुपए की और मांग कर रहे थे ,घटना एक माह पहले की है , आरोपी  युवकों को और पैसे नहीं मिले तो युवकों ने अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। जिसके बाद युवती पुलिस के पास पहुंची और मामले की शिकायत की है, पुलिस ने आरोपित सात युवको पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के जंगल में एक युवती अपने दोस्त के साथ गई थी तभी गांव के ही कुछ युवक  मौके पर पहुंच गए और युवक युवती का अश्लील वीडियो बना लिया ।  आरोपित युवको ने युवती एवं उसके दोस्त के साथ गाली गलौज कर मारपीट भी की थी, युवती एवं उसके दोस्त को डरा धमका कर 20 हजार रुपए फोन पे पर ले लिया और 80 हजार बाद में लेने की बात हुई , एक माह बीत गए आरोपी युवक को जब पैसे नही मिले तो युवको ने वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही युवती एवं उसके दोस्त को इस बात की जानकारी लगी और युवती पुलिस के पास पहुंची पुलिस ने 7 आरोपी  युवको  के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

गोहपारू थाना प्रभारी समीर खान ने बताया की युवती की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments