Ticker

6/recent/ticker-posts

विधानसभा चुनाव के पहले एस एस बी ने संभाला मोर्चा, सड़कों पर उतरे जवान निकाला फ्लैग मार्च

 


शहडोल।सादिक खान

शहडोल। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारी पूरी हो चुकी हैं गुरुवार की शाम एस एस बी ने  स्थानी पुलिस के साथ फ्लैग मार्च निकाला है। एस एस बी के 90 जवान जिले में पहुंचकर अपनी आमद दर्ज कर दी है, और पहुंचने के साथ ही स्थानी पुलिस के साथ मोर्चा संभाल लिया है। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढ़ंग से कराने के लिए एस एस बी ने मोर्चा संभाल लिया है। विधानसभा चुनाव में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्र से करीब 90 की संख्या में एस एस बी के जवान शहडोल भेजे गए हैं। इन ssb जवानों ने स्थानीय पुलिस जवानों व अधिकारियों के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च में शहडोल शहर में आगामी विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए शहडोल पुलिस द्वारा शहर के थानों के पुलिस बल और एस एस बी के जवान शामिल रहे। मुख्यालय के गांधी चौक में फ्लैग मार्ग की शुरुआत हुई जो मुख्य मार्ग होते हुए राजेंद्र टॉकीज चौक एवं जयस्तंभ चौक पहोचा है । रक्षित निरीक्षक दीपेंद्र कुशवाह ने  जानकारी देते हुए बताया की एस एस बी के 90 जवान जिले में पहुंचे हैं चुनाव को लेकर केंद्र से यह बल शहडोल को मिला है और बल लगातार चुनाव के पहले तक आते रहेंगे ।

Post a Comment

0 Comments