Ticker

6/recent/ticker-posts

हाथियों के झुंड का तांडव जारी, जंगली हाथियों ने फसलों को पहुंचाया नुकसान, दहशत में गुजर रही ग्रामीणों की रात



शहडोल।सादिक खान

शहडोल। ब्यौहारी क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पादन जारी है हाथीयो ने लगातार अब रिहयशी क्षेत्र में घुसकर किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं, वन विभाग लगातार हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन वन विभाग का प्रयास अभी भी सफल नहीं हुआ है ,5 दिनों से हाथियों ने क्षेत्र में अपना डेरा जमाया हुआ है। जानकारी के अनुसार बीट ऊपरी आर 217 एवं समधिन नर्सरी,कोठिया मे खडी धान एवं अरहर की फसल को हाथियों के झुंड ने काफी नुकसान पहुंचा है । क्षेत्र में लगभग 20 एकड़ से अधिक फसलों का अब तक हाथियों ने नुकसान किया है। वन विभाग के अधिकारी राजस्व अमले को मामले की खबर दी है। फसल नुकसानी का प्रकरण तैयार कर नियम अनुसार उचित मुआवजा देने की बात भी कही है। हाथियों के झुंड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वन विभाग को अब डर सता रहा है कि ग्रामीण आक्रोशित ना हो और असंतोष की स्थिति ना बने जिसकी वजह से नुकसान हुई फसल का नुकसान प्रकरण राजस्व  विभाग तैयार कर आगे की कार्यवाही की जा सके।

5 दिनों से डेरा जमाए हाथी

इस क्षेत्र में 5 दिनों से हाथियों  ने अपना डेरा जमाया है। जिसकी वजह से अब ग्रामीण दहशत में वहां रात गुजर रहे हैं हालांकि वन विभाग के साथ-साथ पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी हाथियों की निगरानी बनाए हुए हैं ।और उन्हें रिहायशी क्षेत्र में जाने से रोका जा रहा है लेकिन हाथियों की संख्या 40 से अधिक बताई जा रही है ,अब तक इन हाथियों के झुंड ने 20 एकड़ से अधिक फसलों का नुकसान किया है।किसान शयाम कुमार ,राम सखा सहित कई किसान के खेतों में हाथियों ने फसलों को नुकसान पहुंचा दिया है।

Post a Comment

0 Comments