Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतर्राज्यीय सीमा पर पुलिस को वाहन मे मिला लाखों का सोना चांदी,सीधी थाना क्षेत्र के चांटी जांच नाका में एसएसटी की टीम ने की कार्यवाही

 


शहडोल। सादिक खान 


शहडोल । जिले के सीधी थाना क्षेत्र के चांटी जांच नाका में तैनात एसएसटी टीम ने एक सफारी वाहन से नगदी 93 हजार 800 रुपय एवम सोना एवं चांदी जप्त किया हैं। जिसकी कुल कीमत 23 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। रुपयों से साथ वाहन मालिक घनश्याम दास सोनी को पुलिस ने मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित चांटी जांच नाका से हिरासस्त मे लेकर पूछ ताछ की जा रही है। विदित हो की जिले के सीधी थाना क्षेत्र में मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ की सीमा पर आचार संहिता लगने के बाद से ही एसएसटी टीम हर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही है ,जिस दौरान सफारी वाहन से नगदी रुपए एवं सोने चांदी जप्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार घनश्याम दास सोनी वाहन में सवार था। पुलिस ने वाहन को रोका और जांच की गई जिसमे नगदी रुपए एवं सोने चांदी मिले जिस पर पुलिस ने वाहन मालिक घनश्याम दास से कागजात मांगे लेकिन वाहन मालिक ने पुलिस के सामने कोई वैध कागजात पेश नहीं किया। जिसकी वजह से पुलिस ने वाहन मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और नगदी रुपए एवं सोना चांदी जप्त कर लिया है। थाना प्रभारी सीधी ने जानकारी देते हुए बताया है कि वाहन अमझोर से जनकपुर की ओर जा रहा था तभी एसएसटी टीम ने जांच नाके पर वाहन को रोका और तलाशी लेने पर यह सब बरामद हुआ है मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

0 Comments