Ticker

6/recent/ticker-posts

आचार संहिता के बाद सीएम का पहला दौरा , कल सीएम शहडोल में

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। विधानसभा चुनाव के आचार संहिता लगने के बाद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिँह चौहान का 16 अक्टूबर को जिले मे एक दिवसीय दौरा होने वाला है। श्री चौहान कल दोपहर 12.25 लगभग बजे जबलपुर से विमान से प्रस्थान कर शहडोल जिले के पचगाँव पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले में बहु प्रसिद्ध मंदिर अंतरा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और माता रानी का दर्शन भी करेंगे। 2 घंटे यहां रहने के बाद जिले के भाटिया गांव में स्थित मां सिंह वाहिनी के दरबार सीएम पहचेंगे। जिसके बाद वहाँ से 4.20 बजे जबलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जिले में यह पहला दौरा है। सीएम के आगमन को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments