शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के मिठोरी गांव में 18 माह के मासूम की घर के पीछे बने एक गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि देवांश सिंह पिता चंद्र प्रकाश सिंह उम्र 18 माह घर में खेल रहा था, खेलते खेलते मासूम गड्ढे में गिर गया उस गड्ढे में पानी भरा हुआ था जिससे वह पानी में डूब गया और मासूम की मौत हो गई है। मासूम के पिता चंद्रप्रकाश ने बताया कि घर के गंदे पानी के लिए पास ही सूखता नुमा एक गड्ढा बनाया हुआ था जिसमें घर का गंदा पानी इकट्ठा होता था। खेलते खेलते मासूम देवांश उस गड्ढे में पहुंच गया गड्ढे में 3 फीट पानी भरा हुआ था मासूम उस गड्ढे में ही गिर गया और मासूम की डूबने से मौत हो गई है। मासूम जब गड्ढे में गिरा तभी मां को कुछ आवाज आई तभी मां दौड़ पड़ी लेकिन जब तक देर हो चुकी थी, मासूम को जब मां ने देखा तो मासूम पानी में डूब हुआ था। आनन फानन में मासूम को परिजनों ने गड्ढे से निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया है। घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोग मृतक के घर पहुंचे जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी लगी पुलिस ने मामले पर मार्ग कायम कर शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है ।
0 Comments