शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिला चिकित्सालय के प्रसूति वार्ड स्थित रौशनी क्लींनिक मे पदस्थ एक संविदा स्टाफ नर्स की हरकतो से वहाँ पदस्थ चिकित्सक व अन्य स्टाफ नर्स मानसिक रूप से परेशान हो चुकी है। परेशानी इस कदर बढ़ गयी है कि आज उक्त संविदा कर्मचारी के खिलाफ चिकित्सकों व स्टाफ नर्सो ने मोर्चा खोलते हुए इसकी लिखित शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा अस्पताल के सिविल सर्जन से करते हुए कार्यवाही की मांग की गयी है। शिकायत के माध्यम से जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ / चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ ने आरोपित किया है कि सुधा शुक्ला, जिला चिकित्सालय शहडोल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अर्न्तगत संविदा स्टाफ नर्स के पद पर विगत कई वर्षो से कार्यरत है। इनकी ड्यूटी रोशनी क्लीनिक कक्ष क्रमांक 12 में जो कि प्रसव कक्ष के समीप है वहां पर है। लेकिन उसके द्वारा अपना कार्य न कर आये दिन अन्य चिकित्सक एवं स्टाफ के कार्यो में दखल देकर कार्य मे बाधा डाली जाती है। इसके अतिरिक्त इनके द्वारा स्टाफ को एक दूसरे के प्रति झूठे और अनावश्यक बातों में उकसा कर विवाद भी कराया जाता है। वहीं सुधा शुक्ला द्वारा अन्य स्टाफ के साथ अपमानजनक शब्दों का उपयोग कर गाली गलौल किया जाना आम बात हो गयी है। विरोध करने पर अपनी राजनीतिक पहुंच की बात कहकर उलटे धौंस दिखाई जाती है। उसके इस व्यवहार के कारण हम सभी चिकित्सक एवं स्टाफ प्रसूति विभाग में कार्य करने में कठिनाइंया महसूस कर रहे है। सभी ने एक स्वर मे कहा है कि उसके विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उसे जिला चिकित्सालय से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाय। ताकि हम लोग बिना किसी मानसिक तनाव व परेशानी के अपना कार्य कर सके।
0 Comments