शहडोल।सादिक खान
शहडोल। चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू किये जाने उपरांत परिवहन विभाग द्वारा लगातार वाहनो की जाँच व कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान मुख्यत: शहडोल -रीवा , शहडोल- बुढार व आन्तरिक मार्गो पर भी कार्यवाही की गई । इस दौरान वाहनो के सभी दस्ताव्जो की जाँच के अतिरिक्त वाहनो मे लाने ले जाने वाले सामान की भी जाँच की गयी। आशुतोष सिंह प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि यह प्रक्रिया चुनाव तक निरन्तर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया इसलिए अपनाई जा रही हैं ताकि चुनाव के दौरान अवैध परिवहन को रोका जा सके । लोगो को समझाइस भी दी जा रही है की बिना प्रमाण के सीमा से आधिक नगदी, सोना चांदी आदी साथ लेकर नही चले ।
इनकी हो रही जांच
आरटीओ श्री सिँह ने बताया कि वाहनो के दस्तावेजो की जाँच मे मूलतः अनुज्ञा पत्र, फिटनेस, वैद्य पंजीयन प्रमाण पत्र , बीमा वाहनो पे राजनैतिक व आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पदनाम के बोर्ड , पंजीयन क्रमांक नही लेख होना आदी पर विशेस कार्यवाही की गई है। आचार संहिता के बाद से अभी तक लगभग 5 सौ से आधिक वाहन जाँच पड़ताल की जा रही है। साथ ही 32 वाहनो पर लगभग 62 हजार 5 सौ रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया है ।
0 Comments