शहडोल।सादिक खान
शहडोल। जिले मे रेत का अवैध उत्तखनन व परिवहन चरम पर है। लेकिन इस पर रोक लगाने की ज़हमत न तो सम्बंधित खनिज विभाग को थी न ही स्थानीय थाना पुलिस को। लेकिन ज़ब प्रमाण समेत इसकी जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंची तब पुलिस अधीक्षक ने स्पेशल टीम भेजकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। बीते रात्रि बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत जरवाही सोन नदी के बटली घाट मे एसपी की स्पेशल टीम ने दबिश दी तो वहाँ पर दर्जन भर ट्रेक्टर व मोटर साइकल सवार रेत माफियाओ का जमावड़ा लगा था। अवैध रूप से नदी से रेत उत्तखनन किया जा रहा था। ट्रैकटरो के माध्यम से परिवहन किया जाता लेकिन इससे पहले वहाँ पुलिस की स्पेशल टीम पहुंच गयी। पुलिस को देख रेत माफिया घबराकर यहाँ वहाँ रात के अँधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। लेकिन मौके से 7 ट्रेक्टर व रेत माफियाओ की मोटर सायकिलें जप्त कर ली गयी। जिन्हे स्पेशल टीम द्वारा बुढ़ार थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
थाना पुलिस का खुला संरक्षण
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के जरवाही बटली घाट मे एक लम्बे समय से रेत का अवैध खनन किया जा रहा था। थाना पुलिस ने इन रेत माफियाओ को अपनी मूक सहमति दे रखी थी। जिससे इन माफियाओ के हौसले बुलंद थे। बुढ़ार थाना पुलिस की संलिप्तता सामने आने के बाद यह जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंची, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पेशल टीम गठित कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। तब कही जाकर इस अवैध कार्य के ठीहे पर दबिश दी गयी।
बुढार थाना क्षेत्र में हो रहा था उत्खनन कर परिवहन अन्य थानो की पुलिस ने की कार्रवाई
बुढ़ार के जरवाही सोन नदी के बटली घाट रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था, पुलिस अधीक्षक को जिसकी जानकारी लगी पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद कोतवाली थाना प्रभारी, सोहागपुर, गोहपारू, एवं खैरहा थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया। निर्देश के बाद बुढार थाना क्षेत्र के बाटली घाट चारों थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और बुढार पुलिस को कोई खबर नहीं दी गई । स्पेशल टीम ने रेत से भरे ट्रैक्टरो एवं माफियाओं की मोटरसाइकिल जप्त कर लिया है। कार्यवाही करने के बाद मामले की खबर स्थानी पुलिस को दी और कार्यवाही करने के लिए बुढार पुलिस के हवाले सभी वाहनों को स्पेशल टीम ने सौंप दिया है।
0 Comments