Ticker

    Loading......

आचार संहिता लगते ही पुलिस सक्रिय, 6 स्थानो पर बनाए गए चेक पोस्ट,छत्तीसगढ़ से आने वाले हर वाहनों की हो रही जांच

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगते ही पुलिस सक्रिय हो गई है,मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा पर चेक पोस्ट लगा दिए गए हैं। जहा 24 घंटे छत्तीसगढ़ से आने वाले हर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। आचार संहिता प्रभावशील होते ही जिले में 6 चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जिसमें 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले ने जानकारी देते हुए बताया है कि जैतपुर थाना क्षेत्र में साखी, रमना कनेर, न्यूट्री, एवं सीधी थाना क्षेत्र के चाटी, चांदेरा, मीठी, में पुलिस ने नाकेबंदी की है। छह स्थानों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ से शहडोल जिले के अंदर आने वाले हर वाहनों की सघन जांच करने के बाद ही उन्हें जिले की सीमा में आने दिया जा रहा है। विधानसभा चुनाव को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है लगातार पेट्रोलिंग के साथ-साथ फिक्स पॉइंट भी बनाए गए हैं जिसकी निगरानी खुद पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments