Ticker

ब्यौहारी क्षेत्र में पहुंचा 40 हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत, किसानो की फसलों को हाथियों ने पहुंचा नुकसान

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल।जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में जंगली हाथियों ने दस्तक दी है जिसके बाद ग्रामीण दहशत में है। जानकारी लगने के तुरंत बाद वन विभाग के साथ-साथ प्रशासनिक व पुलिस अमला भी मौके के लिए रवाना हो गया है और जंगली हाथियों को भागने की कोशिश की जा रही है।ब्यौहारी क्षेत्र में आए दिन जंगली जानवरों का आना-जाना आम सा हो गया है। सोमवार को फिर 40 की संख्या में हाथियों ने यहां अपना डेरा जमा लिया है।वन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि वन परिक्षेत्र गोदावल एवम् पूर्व ब्यौहारी अंतर्गत बीट कोठिया, उफरी एवम् बेडरा के वन क्षेत्रों एवम् वन परिक्षेत्र पश्चिम ब्यौहारी के कंपार्टमेंट R_180 से लगे क्षेत्र बफर जोन में हाथियों का झुंड 3 ग्रुप में अलग अलग जगह है। जंगली हाथियों ने किसने की धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है , वन विभाग के साथ पहुंचा पुलिस अमला लगातार रिहाई क्षेत्र में एलाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क कर रहा है कि जंगलों में हाथियों का झुंड पहुंचा है। जो तीन अलग-अलग झुंडों में है जिनकी संख्या 40 बताई गई है। वन विभाग पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं,शाम होते ही वन विभाग एवं पुलिस ने जंगलों में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हाथियों को भगाने की कोशिश की जा रही है।



Post a Comment

0 Comments