Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता में जिले के 4 बच्चे चयनित,जबलपुर मे आयोजित हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

 


शहडोल। मध्य प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा जबलपुर में गत दिवस आयोजित हुई चतुर्थ राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में शहडोल जिले के बालक बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना कौशल दिखाया। इस राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता मे जिले के 4 बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है । ट्रेडिशनल योगासन और आर्टिस्टिक पेयर योगासन खेल में कपिल त्रिपाठी, नागेंद्र पनिका,और ट्रेडिशनल योगासन और आर्टिस्टिक सिंगल योगासन में राशि मिश्रा का चयन राष्ट्रीय स्तर योगासन खेल प्रतियोगिता के लिए यथा सीनियर वर्ग में आर्टिस्टिक सिंगल में विनोद सेन का चयन हुआ,जो केंद्रीय विद्यालय धनपुरी के होनहार छात्र हैं।। बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन से, कोच शिवेंद्र त्रिपाठी ( योगाचार्य) , एवम बच्चों के माता पिता का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है।,साथ ही विगत 4 वर्षो से योगासन खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम को ब्लॉक एवम जिला स्तर पर आयोजित करने मे जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन शहडोल के अध्यक्ष बालमीक जैसवाल,एवम एसोसिएशन के सभी सदस्यों को का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments