Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय स्पर्धा मे शामिल होंगी जिले की तीन खिलाड़ी,37 वें नेशनल गेम्स का आयोजन गोवा में…

 


शहडोल।सादिक खान

शहडोल। गोवा मे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा मे सैपक टकरा खेल मे मध्य प्रदेश की टीम भी अपनी सहभागिता निभाएगी। उक्त टीम मे शहडोल जिले की तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ हैं। यह 37 वें नेशनल गेम्स का आयोजन गोवा में होने जा रहा है, इसमें पूरे देश से विभिन्न खेलों के दस हजार से अधिक खिलाडी़ एवं अधिकारी अपनी सहभागिता निभायेंगे । इसके लिए सेपक टकरा खेल में मध्य प्रदेश की महिला टीम का चयन किया हुआ है।इस टीम में प्रदेश से कुल 6 खिलाडियों का चयन किया गया है जिसमें से 3 खिलाडी - पल्लवी लोखंडे, प्रेरणा रैगर एवं इशिका वर्मा शहडोल जिले की हैं। साथ ही शहडोल सेपक टकरा संघ के सचिव और आर. के. मार्शल आर्ट के संचालक रामकिशोर चौरसिया दल मैनेजर की भूमिका में मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे । विदित हो कि उक्त  टीम का 33 वें राष्ट्रीय सेपक टकरा प्रतियोगिता का आयोजन नागपुर में क्वालीफाई हुई तथा नेशनल गेम्स ट्रायल में भी चयन हुए । ये टीम अभी कैंप मे भाग ले रही है ।  खिलाडियों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने प्रशिक्षक, अभिभावकों एवं सहयोगियों को दिया । वहीं खिलाडियों की इस उपलब्धि पर प्रशिक्षक एवं जिला सेपक टकरा संघ के सचिव रामकिशोर चौरसिया, एब्सल्यूट जिम के संचालक अंकुर श्रीवास्तव, संघ के उपाध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा, सह सचिव संजय सिंह कंघीकार, कोषाध्यक्ष युवराज सिंह, सहायक संचालक संभाग शहडोल रईस खान, और खेल एवं युवा कल्याण विभाग शहडोल के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अजय सोंधिया एवं दयानंद सोंधिया, पंकज सिंह और सभी खेल प्रशिक्षकों एवं नगरवासियों ने शुभकामनाएं दी है ।

Post a Comment

0 Comments