शहडोल। सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उधिया में घर के पीछे 35 वर्षीय युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है, परिवार के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं, पुलिस को घंटो पहले खबर लोगों ने दे दी है लेकिन 10 बजे तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची, जानकारी के अनुसार उधिया गांव का रहने बाला प्रभु चौधरी रविवार की रात घर पर निकला था । जिसके बाद वह रात भर घर वापस नहीं लौटा सुबह परिजन उठे और उसकी तलाश करने में लग गए, परिवार के लोगों ने घर से 50 मीटर की दूरी पर घर के पीछे ही प्रभु चौधरी का शव देखा इसकी खबर लोगों को लगी घटनास्थल पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए,घटना की जानकारी सुबह 8 बजे सिंहपुर पुलिस को दी गई थी,दो घंटे बीत जाने के बाद भी घटनास्थल पुलिस नहीं पहुंची है।
मृतक प्रभु चौधरी गांव में ही किराना की दुकान खोला हुआ था ,वह रोज शाम घर से निकलकर घूमने जाता था रविवार की रात भी वह घर से निकलकर घूमने गया लेकिन वापस नहीं लौटा , सोमवार की सुबह परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की तो घर से महज 50 मीटर की दूरी पर घर के पीछे ही उसका शव मिला,परिवार के लोगों का कहना है कि प्रभु की हत्या की गई है, परिवार के लोगों का कहना है की मृतक के गर्दन में नाखून के निशान है। शव अभी भी घटना स्थल पर है लोग पुलिस के आने का इंतजार कर रहे है।
घटना स्थल से सिंहपुर थाने की दूरी महज 5 किलोमीटर की है ,लेकिन पुलिस घंटो गुजर गए और मौके से नदारत है।
0 Comments